प्रेरणादायक उद्धरण हिंदी में | Inspirational Quotes in Hindi

मेरा मानना है किसी भी परेशानी से हार मानना उसकी समाधान नहीं है बल्कि उसका सामना करने से ही हम जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। जिंदगी में सबसे सरल चीज है अपनी हार मान लेना, और यही कारण है की लोग जीवन से हार मान कर उसका सामना नहीं करते और उससे बचने की सोचने लगते हैं। जब आप ऐसा करते हैं तो आपमें नकारात्मक भाव पैदा होती है जिससे आपका आत्मविशवास और हिम्मत टूटता है, जिससे आप जिंदगी में कुछ कर भी नहीं सकते।

इसी वजह से ही यह कहा जाता है कि व्यक्ति को अपने आत्मविश्वास बढ़ाना हो तो प्रेरणा से भरी हुई महान लोगों के जीवनी, उनके जीवन के प्रति सोंच, उनके प्रेरणादायक विचार, महान विचारकों के उद्धरण आदि के पुस्तकें, इंटरनेट से या किसी भी माध्यम से जिसमे आपकी सुविधा हो पढ़नी चाहिए।

मनुष्य भावनाओं में बहने वाला सामाजिक प्राणी है और अच्छे और महान विचार पढ़ने के बाद उसके मन में जीवन में सफल होने और आगे बढ़ने की प्रेरणा निश्चित ही जागृत होती है और यही हम चाहते हैं कि यदि आपका आत्मविश्वास काम हो रहा है तो जरूर हमारे ब्लॉग के विचारों को पढ़िए। यह सबसे बेहतर तरीका है अपने आपको मोटीवेट कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना और नकारात्मकता से दूर सकारात्मकता की ओर जाने का ।

  • जिंदगी में हमेशा उनसे दूर रहना, जो आपमें वो कमी बताये, जो आप में है की नहीं।
  • ये जरुरी नहीं है कि आप हर फिल्ड में अच्छे हो लेकिन दुनिया में आपके लिए कोई तो एक फिल्ड होगी जिसमे आप सबसे बाप हो।
  • अगर आप सही हो तो कुछ सही सभीत करने की कोशिश न करो, जवाब खुद वक़्त देगा।
  • जीनियस 1% टैलेंट और 99% हार्ड वर्क।
  • जब मित्र बनाना हो तो धीरे बनाइये और बदलना है तो और भी धीरे।
  • जिंदगी तो अपने ही दम पर ही जीती जाती है दुसरो के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं।
  • तुम्हारे अंदर अभी इस वक़्त इतनी ताकत है जो तुम्हे दुनिया का सामना करने के लिए चाहिए।
  • हालात के ठीक होने का इंतजार करने से अच्छा है खुद ही अवसरों का निर्माण करो।
  • दुनिया का सबसे बड़ा गुरु मंत्र ये है कि आप अपना राज किसी को ना बताओ, नहीं तो वो आपको बर्बाद कर देगा।
  • मैं जनता हूँ कि अगर मैं फेल हो जाता हूँ तो मुझे अफ़सोस नहीं होगा लेकिन अगर मैं कोशिश करना छोड़ देता हूँ तो वो मुझे बहुत अफ़सोस होगा।
  • रास्ते कभी भी ख़त्म नहीं होते बस लोग अपना हिम्मत हार जाते हैं, अगर आपको तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा, किनारे बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता।
  • विश्वास का दिया एक ऐसी ताकत है जिससे उजड़ी हुई दुनिया के अंधकार को मिटाया जा सकता है।
  • कल को आसान बनाने के लिए वर्तमान यानि आज में कड़ी मेहनत करनी ही होगी।
  • सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं बस उसके लिए लगन होनी चाहिए।
  • आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने ही बनाये रास्ते में चलें।+
  • इंसान दुनिया की सबसे ख़ास कृति है जो अपनी कल्पनाओं को अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से आगे तक ले जा सकता है।
  • जिंदगी ने अब-तक मुझे सिर्फ यही सिखाया है कि मुझसे कभी हार ना मानो।
  • आधे रास्ते पर पहुँच कर वापस लौटना कमजोर लोगो की निशानी है, हम तो वो है जो बिना मंजिल मिले चैन से बैठना नहीं जानते।
  • असफलता हमें इसलिए मिलती है कि हम अपने कमी को एक बार फिर पूरा करते हुए असफलता पर विजय पा सकें।
  • सफलता से तो हमें सिर्फ दुनिया जानती है लेकिन असफलता से हम पूरी दुनिया को जान जाते हैं।
  • जीवन में अपनी गलतियां स्वीकारना भी एक कला है।
  • जीवन में उन बातों की चिंता बिलकुल ना करें, जिन पर आपका वश नहीं।
  • जीवन में अपनी गलती को ना स्वीकारना एक और गलती होती है।
  • जिंदगी में आपको यदि बेहतर बनना है तो पहले अपनी गलती स्वीकारना सीखें।
  • जिंदगी में डर से जीतने का सिर्फ एक ही तरीका है, इसे अपने अंदर से ख़त्म कर दो।
  • भावना दुनिया की ऐसे खतरनाक नदी है जिसमे दुनिया का हर इंसान बाह जाता है।
  • दुनिया में सबसे बड़ी और असीम हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति है, अगर ठान लें तो ब्रम्हाण्ड भी सीमित लगने लगती है।
  • आप अपनी किस्मत, अपनी किस्मत से नहीं अपने मेहनत, कर्म और विश्वास से खुद लिखें।
  • जिंदगी में अपने आपको कभी भी परिस्थितियों के हाथों की कठपुतली ना माने, आप खुद में हालात बदलने की दम रखते हैं।
  • मुश्किलें जीवन में किसके नहीं है, मुश्किलों से डर कर भागना कायरता है, सिकंदर तो वो कहलाता है जो इनसे जीत कर आगे निकल जाता है।
  • जिंदगी में कभी भी मुश्किलों से बचना नहीं उसका सामना करने की कोशिश करें, ये हमें मजबूत बनाने ही आतीं हैं।
  • जैसे बिना लहार और तूफ़ान वाले पानी में आप कुशल नाविक नहीं बन पते, उसी प्रकार बिना मुश्किलों के आप जीवन रुपी नदी को पार करने वाले कुशल नाविक नहीं बन सकते।
  • दर्द, गम और डर जो भी है सब तेरे ही अंदर है, खुद में बनाये इस पिंजरे से निकल कर देख यहाँ तू भी एक सिकंदर है।
  • जिंदगी में जब आप जीतने के लिए पैदा हुए है तो कितने बार हारे ये मायने नहीं रखता।
  • पीठ को हमेशा मजबूत रखो क्यूंकि शाबासी और धोखा दोनों पीछे से ही मिलते हैं।
  • दुनिया की कोई भी परेशानी आपके साहस से बड़ी नहीं होती है।
  • जीवन में किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से कहीं बेहतर है, अपने पैरों में चल कर कुछ बनने की  ठान लो।
  • जीवन में अपने सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं, पागल बनना पड़ता है।

4 thoughts on “प्रेरणादायक उद्धरण हिंदी में | Inspirational Quotes in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights