Hello Friends, Welcome to Nice1-story

मेरा नाम योगेंद्र कुमार है| मैं इस ब्लॉग साइट Nice one Story का Admin और Author हूँ| मैंने यह ब्लॉग एक उद्देश्य लोगो को Motivate करने के लिए बनाया है जिसमे आप Motivational Story & Quote  के साथ-साथ Personal Development,  Health, Self Development, Success Story, Biography,  Positive Thoughts, Tips, Religion, Festival, Mythological Stories  जैसे विषय के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं|

उद्देश्य:

आज के समय में इंटरनेट लोगो के लिए कितना उपयोगी है इस बात से आप सभी अच्छी तरह से वाकिफ़ हैं। लेकिन ये बहुत दुःख की बात हैं कि हमारी राष्ट्रभाषा हिंदी होते हुए भी इंटरनेट पर अधिकतर सामग्री और कार्य हिंदी में करीब-करीब न के बराबर है। इसलिए मैंने इस ब्लॉग को क्रिएट करके जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराने का एक छोटा सा प्रयास किया हैं, इस काम के लिए आप सभी लोगो के सहयोग की आवश्यकता हैं जिससे मेरा यह उद्देश्य पूरा हो सके।

इस ब्लॉग को बनाने के पीछे की वजह यह है कि एक समय मैं स्वयं निराशा से घिरा हुआ था और इतना टूट चूका था कि मुझे जीवन से कोई उम्मीद नहीं थी| तब मैंने इंटरनेट पर मोटिवेशनल और सक्सेस स्टोरी पढ़ना शुरू किया जिसके बाद मेरे में सकारात्मक सोच आयी और अब मैं हमेशा Positive ही रहता है और जीवन के प्रति मेरे विचार में भी परिवर्तन आया| तब मैंने फैसला  किया एक Blog Create किया जाये क्यूंकि आज इंटरनेट का जमाना है और इसका  उपयोग भी लगभग सभी आयु वर्ग के लोग करते हैं और यह सबसे आसान माध्यम है|

आजकल ज्यादातर लोग निराशा और नकारात्मक सोच के शिकार हो रहे हैं जो उनके वर्तमान और भविष्य दोनों को ख़राब कर रहा है इसलिए मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों की मदद करना, लोगों की सेवा करना है। मेरा यह छोटा सा प्रयास उन लोगों के लिए है जो नकारात्मकता की ओर चले गए हैं  जिससे मेरे इस ब्लॉग को पढ़कर वे अपने जीवन में नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर बढ़ सकें और अपने जीवन को उचित दिशा में ले जाते हुए अपना वर्तमान और भविष्य ख़राब होने और कुछ गलत कदम उठाने से बच सकें|

यदि इस ब्लॉग के माध्यम से किसी एक व्यक्ति का जीवन बदल जाता है, तो मैं सोचूंगा कि मेरा ब्लॉग बनाने का उद्देश्य सफल रहा है।

I also have a site with Nice1-Story : http://consumersaleshop.blagspot.com where you can find products like Mobiles, Laptops, Accessories, Men’s Fashion,womens fashion, kids wear, jewelry and other products can be purchased from there.

My Education :

“Bachelor Of Computer Science & Engineering”

Favourite Books:

“Wings Of Fire”, “Two States”, “Religious Books”

Favourite Movies:

Uri – The Surgical Strike, Border, Jindagi Na Milegi Dobara.

यदि आप इस ब्लॉग से सम्बंधित को सुझाव देना या किसी विषय पर कोई आर्टिकल लिखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए एड्रेस में भेज कर दे सकते हैं:

Mail Id:

  1. sendfeedback@nice1-story.xyz (Official)
  2. Yogendrakumar17188@gmail.com (Gmail)

 

Keep In Touch

Thank You

Yogendra Kumar

(www.nice1-story.xyz)

Durg, Chhattisgarh, Bharat