Dubai Miracle Garden – Full Bloom Of 150+ Million Flowers
दुबई मिरेकल गार्डन दुनिया का सबसे अद्भुत और सुन्दर बगीचा
Friends you all heared about the flower garden but here we will read about the garden having full bloom of 150+ million flowers and it is the world’s largest flower garden in the world and that garden name is Dubai Miracle Garden World’s Largest Flower’s Garden.
दोस्तों आप सभी ने फूलों से अपने घर की सजावट कभी न कभी जरूर और बहुत अच्छे से करी होगी। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहाँ पर हर चीज फूलों से बनी हो? जैसे घर, कुर्सी और ना जाने क्या क्या। नहीं ना ? तो आज हम आज एक ऐसी ही जगह के बारे में बात करेंगे को “दुनिया का सबसे प्राकृतिक फूलों का बगीचा है ” जिसे देखने के बाद आपको विश्वाश नहीं होगा कि यह बगीचा मानव द्वारा निर्मित है।
यहाँ हम बात करने वाले हैं दुबई मिरेकल गार्डन (Dubai Miracle Garden) के बारे में जिसे “दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक फूलों का बगीचा” होने का तमगा हासिल है। रेगिस्तान के बीचों बिच स्थित फूलों का यह बगीचा दुनिया भर में मशहूर है । यहाँ पर कई तरह के आकृति में फूलों को लगाया गया है जैसे इंद्रधनुष , हवाई जहाज , घर इत्यादि ।

दोस्तों तो चलिए आज चलते हैं दुबई मिरेकल गार्डन के बारे में जानने और जानते हैं हम इसके बारे में कुछ अद्भुत और रोचक बातें और क्या है इसकी विशेषताएं?
दुबई मिरेकल गार्डन कहाँ है और कब बनाया गया? | Where is Dubai Miracle Garden and when was it built?
जैसे कि आप सभी को नाम से ही पता चल गया होगा कि यह संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में स्थित है जो भारतीयों का सबसे फेवरेट ट्रेवल प्लेस भी है। यह है दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक फूलों का बगीचा (World’s Largest Natural Florwers Garden)। इस गार्डन को जॉर्डन के व्यवसायी अब्देल नज़र रहहल के नेतृत्व में करीब $११ मिलियन अमेरिकन डॉलर की लागत से अभी हाल में ही कुछ साल पहले 2013 में बनाया गया था। इसका उद्घाटन साल 2013 में वैलेंटाइन्स डे (Valentine Day) के दिन ही किया गया था जिससे इसके शान और बढे और इसका प्रचार भी खूब हो जाये तब से इसे प्यार के प्रतिक के रूप में भी माना जाता है।
इसे भी पढ़ें : पंचतंत्र की शिक्षाप्रद कहानियां
किस तरह बना है? दुबई मिरेकल गार्डन | How Dubai Miracle Garden is made?
आप जरूर सोच रहे होने की जहाँ चारों तरफ रेत ही रेत और और दूर दूर तक फैला हुआ रेगिस्तान वहां यह ऐसे संभव हो सकता है कि इनके बीच कई तरह के फूलों की दुनिया फूलों का स्वर्ग भी हो सकता है । आज दुबई मिरेकल गार्डन उदहारण है मानव के द्वारा बनाये गए सुन्दर निर्माण और भूनिर्माण तकनीक का जहाँ असंभव कार्य भी संभव हो पाया है । दुबई मिरेकल गार्डन यहाँ के सबसे लोकप्रिय आकर्षणों जैसे बुर्ज खलीफा इत्यादि में
से एक है ।

दुबई मिरेकल गार्डन 72000 वर्ग मीटर में बना हुआ है जहाँ 18 एकड़ के दायरे में तो सिर्फ फूल ही लगे हैं जो दुनिया का सबसे बड़ा फ्लावर गार्डन है ।इस गार्डन को देख कर आपको लगेगा कि आप फूलन के अद्भुत दुनिया में आ गए हैं जहाँ करीब 4 करोड़ 50 लाख फूल लगे हैं । यहाँ पर करीब 10000 प्रजाति के फूलों को लगाया गया है जिसमे 15000 प्रजातियों के रंग-बिरंगे तितलियाँ मंडराते हुए दिक् जाएँगी ।
कैसे होता है? फ्लावर गार्डन का रखरखाव | How does it happen? flower garden maintenance
इस गार्डन में प्रतिदिन शहर के 200000 गैलन ग्रे वाटर की खपत होती है जिसे जल प्रबंधन तकनीक( Water Management Technique) द्वारा पुनः उपयोग में लाया जाता है ।बगीचे में उपयोग से पहले इस पानी को उच्च गुणवक्ता वाले पानी में बदल दिया जाता है । यहाँ करीब 757082 लीटर पानी को ड्रिप सिंचाई विधि (Drip Irrigation Technique) के द्वारा सीधे पौधों की जड़ो में डाला जाता है । इस तरह से ज्यादा पानी waste भी नहीं होता है ।
दुबई मिरेकल गार्डन की विशेषता Wonder Things in Dubai Miracle Garden
1. अमीरात एयरबस A380 /Emirates A380 Airbus

अमीरात एयरबस A380 यहाँ के सबसे मुख्या आकर्षण में से एक है । इसकी भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे बनाने में 500000 से अधिक फूलों और पौधों का उपयोग किया गया है तथा इसके अमीरात लोगो के लिए ही लगभग 9000 से ज्यादा फूलों का उपयोग किया गया है । इस एयरबस को बनाने के लिए 30 टन स्टील का उपयोग किया गया है जिसे 200 लोगों के द्वारा बनाने में कुल 6 महीने का समय लगा है । जो बिलकुल असली दिखता है और इसकी लम्बाई 73 मीटर है और चौड़ाई 80 मीटर से अधिक ।
इसे भी पढ़ें : प्रेरणादायक कहानियां
2. हार्ट टनल /The Heart Tunnel

हार्ट टनल दुबई मिरेकल गार्डन की शान और सबसे लोकप्रिय आकर्षण है, यह गार्डन में एक ऐसा रास्ता है जहाँ दिल के आकर में फूलों का बना आर्च (Arch Made Of Flowers) है जिसका नजारा बहुत ही सुन्दर दिखाई दी है। इस हार्ट टनल के अंदर से चलना अपने आप में ही अलग अनुभव कराता है। यह हार्ट टनल को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि आप एक जगह से सरे हार्ट को देख सकते हैं और यह ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह हार्ट जैसे जैसे यह एक के बाद एक छोटा होता जा रहा हो। गुलाबी , नारंगी , लाल और कई रंगो के फूलों से बनी यह हार्ट टनल बहुत ही खासा अनुभव कराता है।
3. डिज्नी एवेन्यू / Disney Theme Avenue

गार्डन हो और वहां बच्चों के लिए कुछ ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता, दुबई मिरेकल गार्डन में बच्चों के लिए एक हिस्सा ऐसा भी है जहाँ उनके पसंदीदा मिक्की माउस, डोनाल्ड डक, गूफी, प्लूटो जैसे चरित्रों को बड़े ही सुन्दर तरीके से फूलों से सजाकर बनाया गया है। इस गार्डन में जब मिक्की माउस की बड़ी से आकृति को फूलों से बनाया गया है जिसे साल 2018 में हुयी दुबई मिरेकल गार्डन और वॉल्ट डिज्नी कंपनी के याद में लगाया गया है। और इसलिए इसलिए डिज्नी एवेन्यू (Disney Theme Avenue) भी कहा जाता है।
4. फ्लोटिंग लेडी / Floating Lady

इस फूलों की बनी अद्भुत गार्डन में जहाँ हर चीज अद्भुत लगती है वही इनमे एक और अनोखी चीज है एक हवा में उड़ती हुई महिला (Floating Lady, Dubai)। अपनी बाहों को फैला कर हवा में तैरती हुई यह महिला इंसान के कला का अद्भुत नमूना है जो महिला को अपनी स्वतंत्रता का अनुभूति कराता है कि पूरा जहाँ में उड़ सकती है। इस आकृति में महिला के ड्रेस सफ़ेद पेटूनिया फूलों से बनायीं गयी है जो ऊपर से नीचे कि ओर आती हुई बनी है इसके कारन ऐसा प्रतीत होता है जैसे सच में महिला हवा में उड़ रही है और महिलाओं की स्वतंत्रता की भावना की एहसास करा रही है। इस वजह से फ्लोटिंग लेडी इस गार्डन के चमतकृ और अद्भुत आकर्षण के केंद्र में से एक है।
5. बटरफ्लाई गार्डन / Dubai Butterfly Garden

यह दुबई मिरेकल गार्डन का एक और आकर्षण के केंद्र है , दुबई मिरेकल गार्डन में बना है दुनिया का सबसे बड़ा और इस क्षेत्र का पहला इनडोर बटरफ्लाई गार्डन, जिसे दुबई बटरफ्लाई गार्डन कहते हैं। यहाँ पर 15000 से अधिक रंग-बिरंगी तितलियों की प्रजातियां हैं जो फूलों पर मंडराती रहतीं हैं। इस बटरफ्लाई गार्डन में एक स्थान ऐसा भी है जहाँ पर तितलियों की फार्मिंग भी जाती है।
इसे भी पढ़ें : व्यक्तित्व विकास के टिप्स (Self Development Tips)
दुबई मिरेकल गार्डन का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स / Guinness Book Of World Records Of Dubai Mircle Garden

दुबई मिरेकल गार्डन अपने आप में ही फूलों का अलग और अद्भुत दुनिया है जो अपने साथ कई तरह के सुंदरता लिए हुए है। अब तक दुबई मिरेकल गार्डन को तीन गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Guinness Book Of World Record) से सम्मानित किया जा चूका है। सबसे पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान इसके उद्घाटन के बाद ही साल 2013 में दुनिया का सबसे बड़ा गार्डन होने पर दिया गया था। दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान साल 2016 में यहाँ बनी हुई अमीरात एयरबस A380 के फूलों की संरचना होने के लिए दिया गया था। और आखिरी में तीसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड सम्मान यहाँ दुबई मिरेकल गार्डन और वॉल्ट डिज्नी के बीच हुए समझौते के याद पर लगायी गयी 18 मीटर ऊँची मिक्की माउस के स्टैच्यू के लिए दिया गया है जो दुनिया की सबसे बड़े आकार में कटी हुई फूलों की आकृति है।
दुबई मिरेकल गार्डन खुलने का समय / Timing to Visit Dubai Miracle Garden
दोस्तों दुबई मिरेकल गार्डन देखने का सबसे सही समय है अक्टूबर से मार्च तक का क्यूंकि इस समय यहाँ दिन का तापमान कम रहता है और यह प्रतिदिन सुबह 10 बजे से खुला जाता है। अप्रैल से सितम्बर तक यह बंद रहता है क्यूंकि इस समय यहाँ दिन का तापमान बहुत अधिक रहता है जो किसी भी लिहाज से यहाँ देखने के लिए सही नहीं है।
प्रवेश शुल्क / Dubai Miracle Garden Ticket Price
दुबई मिरेकल गार्डन में प्रवेश के लिए आपको प्रवेश शुल्क देना होता है जो अलग-अलग उम्र के लिए अलग -अलग है। यहाँ व्यस्क के लिए AED 55 (करीब 1112.94 भारतीय रूपया) है, और 3 से 12 साल के बच्चों के लिए AED 40 (करीब 809.41 भारतीय रूपया) है। 3 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। दुबई मिरेकल गार्डन के टिकट के कीमत में वैट (Value Added Tax) भी शामिल है जो काफी वाजिब कीमत भी है।
इसे भी पढ़ें : दुनिया के महान व्यक्तियों के प्रेरणाप्रद विचार
दुबई मिरेकल गार्डन को देख कर दिमाग में एक ही बात आती है कि चारों ओर दूर-दूर तक रेगिस्तान और इसके बीच प्राकृर्तिक सुंदरता लिए हुए मानव कला का एक उत्तम और अद्भुत उदहारण है यह गार्डन। सच में इसका नाम DUBAI MIRACLE GARDEN इस पर सच बैठता है MIRACLE। यह गार्डन सच में किसी जादुई दुनिया से कम नहीं जिसे मानव ने अपनी कला से पूर्ण रूप दिया है। अगर कभी यहाँ जाने का मौका मिले तो जाकर जररु देखिएगा।
दोस्तों दुबई मिरेकल गार्डन (Dubai Miracle Garden) पर यह आर्टिकल World’s Largest And Wonder Garden – Dubai Miracle Garden दुबई मिरेकल गार्डन दुनिया का सबसे अद्भुत और सुन्दर बगीचा कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद्…
Pingback: Nice One Story
Pingback: बाल गंगाधर तिलक- भारतीय क्रांति के जनक | A Biography Of A Great Nationalist, A Critic - Nice One Story