How to Become Successful in Life? In Hindi | सदैव उत्कृष्ट बने रहने के अद्वितीय मार्गदर्शन

आखिर जीवन में हमेशा सफल और जीतें कैसे?

Become Successful

how to become successful in life

 

दोस्तों, आपने अपने आसपास के कुछ ऐसे लोगों को देखे होंगे जो अपने जीवन के हर कार्य हर क्षेत्र में सदैव ही सफलता प्राप्त करते हैं। कुछ ऐसे लोग जो अपनी चरणबद्ध योजना को हमेशा जीता की माला ही पहना देते हैं। कुछ ऐसे लोग जो अपने जीवन में कभी भी हार नहीं मानते और हमेशा जी जीतते रहते हैं।

इसके लिए अब मैं एक कॉलेज स्टूडेंट राज के बारे में बताता हूँ, वह एक इंजीनियरिंग कॉलेज स्टूडेंट है। वह अपने हर सेमेस्टर एग्जाम में टॉप करता है और उसके बहुत से दोस्त भी हैं, जो राज के लिए किसी भी काम को करने के लिए हमेशा ही तैयार रहते हैं। राज पार्ट टाइम जॉब भी करता है और उससे उसे अच्छी खासी Income मिल जाती है। वह हर किसी को अपना समय देता है चाहे वो घर के लोग हो चाहे रिश्तेदार और साथ ही साथ वह खुद के लिए भी समय निकल लेता है।

राज किसी भी क्षेत्र में कोई भी कार्य करे, वह सदैव ही सफल रहता है। अगर विफलता(Failure) क्या होती है? उससे पोछो तो उसका सदैव जवाब होता है, “मैं सिर्फ और सिर्फ सफलता (Success) के बारे में जनता हूँ। विफलता(Failure) से मैंने कभी दोस्ती ही नहीं की राज हर जगह चाहे घर हो या रिश्तेदारी, कॉलेज हो या पार्ट टाइम जॉब, मौज-मस्ती करना हो या पढाई करना, वही सभी जगह Success रहता है और उसे सभी जगह ख़ुशी मिलती है।

एक दिन मैंने उससे बात की कि राज तुम्हारी इस सफलता का राज (Secret Of Sucess) क्या है? और वह कभी भी हारता क्यों नहीं? तो उसके मुझे कुछ ऐसी बातें मुझे बताई जिन्हे मैं आप लोगो के साथ शेयर करना चाहता हूँ। मुझे राज से बात करके यह महसूस हुआ कि कुछ ऐसे गुण होते हैं जो सिर्फ हमेशा जीतने वाले लोगों में होते किसी दूसरे में नहीं।ऐसे लोगों में कुछ ऐसी अच्छी आदतें (Good Habits) होती है जो दूसरों लोगों में नहीं होती और उनका व्यक्तित्व (Personality) भी सामान्य लोगों से बहुत अलग होती है।

How to Become Successful in Life?

तो दोस्तों चलिए अब मैं आपको राज से हुई बात के बारे में बताता हूँ जो उसने सफलता के राज मुझे बतायी। आप लोगो से आशा करता हूँ ये आर्टिकल आप ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें जिससे आप सभी को भी इसका फायदा हो सके।

1st  निर्णय लेने की क्षमता (Dicision Making Ability)

दोस्तों जो लोग हमेशा सफल होते हैं उनमे निर्णय लेने की क्षमता होती है। इसका मतलब यह है कि किसी भी कार्य के लिए वो ज्यादा सोचते नहीं और कार्य करना है तो उसे पूरा करने का निर्णय लेते है और पूरा भी करते हैं। ऐसे लोगों के सामने जब ऐसी स्थिति आती है जब उन्हें कोई निर्णय लेना होता है तो वो इसके बारे में सोचते नहीं कि ये कार्य होगा या नहीं कर पाउँगा या नहीं वे तुरंत निर्णय लेते हैं और अपने निर्णय के अनुसार उस कार्य को पूरा करने के लिए कार्य भी करना शुरू कर देते हैं। यहाँ पर निर्णय लेने का मतलब यही है कि सही समय में सही डिसिशन लेकर उस कार्य को सक्सेस में बदल सके से है।

2nd  कार्य पर ध्यान (Focus On Work)

जो लोग हमेशा जीतने वाले होते हैं वो अपने कार्य पर पुरे मन से फोकस करते हैं। ऐसे लोग अपने कार्य को करने के लिए कई-कई तरह के और भी कार्य करते हैं जैसे अपने कार्य में सक्सेस होने के लिए उसका एक टाइम टेबल बना लेते हैं कि कब कौन सा कार्य करना है और कैसे करना है। जब भी वे कार्य कर रहे होते हैं तो उनका मन सिर्फ और सिर्फ उस कार्य को करने में ही रहता है जिसमे वे सफल होना चाहते हैं। उस समय उनका दिमाग किसी और दूसरे कार्य के बारे में नहीं सोचता रहता है।

3rd  दृढ इच्छाशक्ति का होना (Having Strong Will Power)

जीवन में हमेशा सफल होने वाले लोगों की दृढ इच्छाशक्ति बहुत ही मजबूत होती है। जिस कार्य को करने की वे ठानते हैं उन्हें पुरे मन और दृढ़ संकल्प के साथ पूरा करने में लग जाते हैं चाहे वह कार्य कितना भी मुश्किल क्यों न हो। उस समय उनका उद्देश्य सिर्फ एक ही होता है है कि कोई भी कार्य करने के रास्ते में कितनी भी परेशानी या मुश्किलें आएं वे पीछे हटते नहीं और उस कार्य को करने में लगे रहते हैं। और आने वाली सभी परशानियों का डट कर सामना करते हैं जब तक वह कार्य में सफल न हो जाएँ।

4th सफलता के रास्ते (Find Way To Succeed)

जीवन में हमेशा सफल होने वाले लोग जब किसी कार्य को करने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं तो उसे पूरा करने के लिए कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं और उसी में चलते हैं। अगर उसकी सफलता के रास्ते में कभी ऐसा महसूस होता है कि इस रास्ते में सफलता मिलना मुश्किल है तो इसके लिए वे नए  रास्ते खोज निकालते हैं जिनसे चल कर अपने लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं। उनकी एक बात और बह महत्वपूर्ण है वो यह है कि चाहे रास्ते कुछ भी हो लेकिन वे अपनी लक्ष्य(Goal) को कभी भी नहीं बदलते और इस तरह वे अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब भी हो जाते हैं।

5th हमेशा सीखने की इच्छा(Always Willingness To Learn)

जीवन में हमेशा कुछ न कुछ सीकते रहना एक बहुत अच्छी आदत है। जीवन में जो सीखना बंद कर दिया या न सीखना चाहता हो उसके लिए सफलता के सभी रास्ते बंद हो जाते हैं। सदैव सफल होने वाले लोगों में यह सबसे महत्वपूर्ण बात होती है कि वे कभी भी सीखना बंद नहीं करते। हमेशा कुछ न कुछ सीखने की कोशिश में लगे रहते हैं। वे लोग अपने हर कार्य से कुछ न कुछ सीखते जाते हैं और दूसरों की  गलतियों से भी सीखते हैं जिससे वे दूसरों की गलती खुद के साथ न दोहरा सके। जीवन में हमेशा सीखते रहने की उच्च इच्छा(High Desire) ही ऐसे लोगों को जीवन में कभी हारने का मौका नहीं देती और हमेशा जीत(Victory) दिलाती रहती है।

राज ने इन सबके अतिरिक्त भी और आदतों के बारे में बताया जो हमेशा सफल होने वाले लोगों में होती है :-

  •  हमेशा जीतने वाले वालो लोग हमेशा सकारात्मक सोच (Positive Thinking) रखते हैं।
  • किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले उसकी एक चरणबद्ध योजना (Systematic Plan) बना लेते हैं।
  • वे अपने स्वयं में अवसरों को पहचानने की शक्ति या गुण (Power or Property) का विकास कर लेते हैं।
  • उनमे सबसे महत्वपूर्ण करए को सबसे पहले प्राथमिकता देने की आदत होती है।
  • सफल होने वाले लोग समय प्रबंधन(Time Management) का हमेशा ध्यान रखते हैं।

दोस्तों यह “Best Inspirational Article” आपको कैसा लगा? अगर आपको यह Article On “How To Become Successful in Life? In Hindi”अच्छा लगा तो कमेंट जरूर करिये और इस हिंदी लेख को जरूर शेयर करिये।

11 thoughts on “How to Become Successful in Life? In Hindi | सदैव उत्कृष्ट बने रहने के अद्वितीय मार्गदर्शन”

  1. Pingback: डिप्रेशन: लक्षण, कारण और निवारण | Depression: Symptoms, Causes & Prevention In Hindi | |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights