JOB आपको या फिर आपकी Degree को नहीं, आपके Attitude को मिलती है…!

श्रम और रोजगार मंत्रालय की 2012 की रिपोर्ट में भारत की बेरोजगारी 2011 में 40.17 मिलियन थी जो 2012 में बढ़ कर 44.79 मिलियन हो गयी थी। इसका मतलब 2011 से 2012 एक साल में बेरोजगारी में 4.62 मिलियन की बढ़ोत्तरी हुई। इसे ऐसे समझे

01 मिलियन = 10 लाख तो 4.62 मिलियन = 4.62*1000000= 4620000 कुल  बेरोजगार|

क्या आपने सोचा है इस तरह आंकड़े बढ़ने के क्या कारण हैं? क्या आपने सोचा है, कभी नोटिस किया है कि इंसान में क्या देख कर उसे नौकरी दी जाती है???

नहीं ना? तो आज हम यहाँ पर इससे ही सम्बंधित जानकारी के बारे में जानेंगे,कि क्या कारण है? इसके पीछे। इसे समझने के लिए हम एक हिंदी फिल्म का उदहारण लेकर समझते हैं।

क्या आपने एक फिल्म 3 Idiots  देखि है?

इस फिल्म में एक पात्र है राजू रस्तोगी, जो इम्पीरियल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग(ICE) में इंजीनियरिंग के पढाई करने के लिए एडमिशन लेता है ताकि उसे अच्छी नौकरी मिल सके। इस फिल्म में राजू रस्तोगी और फरहान कुरैशी की इंजीनियरिंग में हमेशा रैंक सबसे अंतिम में और उसका दोस्त रैंचो का हमेशा फर्स्ट में रहता था। राजू के मन में डर था कि उसे इंजीनियरिंग में कमजोर होने की वजह से अच्छी JOB नहीं मिलेगा।

इसमें गौर करने वाली बात यह है कि राजू जॉब ना मिलने के डर से अपने हाथ में अंगूठियां पहनता था और अलग- अलग तरीके पूजा करके,  नारियल चढ़ा कर, प्रार्थना करके भगवान को यूँ कहें पटाता था या रिझाता था कि भगवान उसे एक अच्छी जॉब में लगवा दें।फिर फिल्म की दूसरी पारी में राजू सुसाइड करने की कोशिश करता है।

फिल्म के अंत में जब राजू जॉब के लिए Interview देने जाता है, तब राजू को Interviewer सवाल पूछता है कि आपके साथ क्या हुआ था जो आप ऐसे व्हील चेयर पर बैठ कर इंटरव्यू देने आये हो? या कोई Accident?

तो राजू का जवाब सुनकर इंटरव्यू लेने वालों के होश उड़ जाते हैं और वो सोचने लगते है।

राजू ने कहा मैंने सुसाइड करने को कोशिश किया और ऊंचाई से नीचे कूद गया।

जब ऐसा करने का कारण इंटरव्यू लेने वालों ने पूछा तो राजू ने बिना झिझक के साफ-साफ सब सच  कहा दिया कि मुझे कॉलेज से Rusticate कर दिया गया था क्यूंकि मैंने Director के घर के बहार दरवाजे पर पेशाब कर दिया था।

आप लोगो से ये सवाल है कि अगर आप राजू की जगह होते तो क्या आपमें इतनी हिम्मत थी कि आप इंटरव्यू लेने वालों को सब साफ-साफ सच बोल देते?

जब इंटरव्यू लेने वालों ने यह बात सुनी तो उनके होश उड़ गए, चकित हो गए। उन्होंने राजू को बोल दिया कि सॉरी हमें आपका इतना Frank Behaviour नहीं चाहिए क्यूंकि Client को हैंडल करने के लिए यह ठीक नहीं है जो  हमारी कंपनी के लिए फायदेमंद नहीं है । लेकिन अगर आप हमे भरोसा दिलाएं कि आप अपने इस Attitude  को Control  कर सकते हो तो हम आपको जॉब देने के बारे में सोच सकते हैं।

यहाँ सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात यह है कि राजू जवाब देता है सर  2 टाँगे तुड़वा कर बड़ी मुश्किल से यह Attitude पाया है मैंने, सॉरी सर मैं इसे नहीं छोड़ सकता, आप अपनी जॉब रख लीजिये और मैं अपना Attitude रख लेता हूँ और फिर राजू व्हील चेयर मोड़ने के लिए करता है तभी Interviewer उसे रोकते हुए बोलते हैं रुको हमने अपनी Life  में बहुत से Interview  लिए हैं, लोग JOB पाने के लिए हाँ में हाँ मिला ही लेते हैं तुम कहाँ से आये हो भई?

आज तक हमने ऐसा Attitude  नहीं देखा Salary कितनी लोगे? Discuss कर लें? और इस तरह जॉब ना मिलने के डर से डर-डर कर जी रहे राजू को JOB मिल जाती है।

यानि कि राजू को इंजीनियरिंग में काम नंबर होने पर भी अच्छी जॉब मिल जाती है क्यूंकि वो अपने Attitude को छोड़ना नहीं चाहता था, उसके पास सच बोलने का Positive Attitude  था जो हर किसी के पास नहीं होता है।

आज मैं यहाँ आप सभी को एक बात बताना चाहता हूँ कि जॉब करने के लिए क्या डिग्री है, कितने मार्क्स आये, कौन से कॉलेज से किये, ये सब इतना Important नहीं जितना कि आपका Attitude  Matter करता है, Matter  करता है आप किस तरीके से अपने आपको Introduce करते हैं, आपमें ऐसा क्या है जो दूसरों में नहीं है, आप किस तरह से सामने वाले को Impress  करते हैं, आप किस तरह से सवाल का जवाब देते हैं।

यही कारण है कि भारत में लोगों के पास डिग्री है, अच्छे मार्क्स हैं, लेकिन उनके पास वो Attitude  नहीं,वो Communication  Skill  नहीं, आपकी  English  Weak  है , अपने आपको अच्छे से Introduce करने नहीं आता तो आपके पास डिग्री, मार्क्स अच्छे होने का कोई मतलब नहीं होता।,

तो अगर आपके पास Positive Attitude है तो आप जॉब क्या खुद का अपना Business करके भी सफल हो सकते हैं। यही सबसे बड़ा कारण है इस पोस्ट का नाम भी “JOB आपको या फिर आपकी Degree को नहीं, आपके Attitude को मिलती है” दिया गया है।

Attitude  के बारे में एक बात बहुत अच्छा कहा गया है:-

“लोग पहले आप जो बेच रहें हैं, उसे नहीं खरीदते, वो पहले आपके Attitude को खरीदते हैं और फिर जब उन्हें आपका Attitude अच्छा लगता है तब आप उन्हें क्या बेच रहे है वो मायने नहीं रखता|”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights