How to be a Proactive Person in Life in Hindi | जीवन में Proactive Person कैसे बने?

How to be a Proactive Person in Life in Hindi | जीवन में Proactive Person कैसे बने?

दुनिया में ऐसा कोई भी नहीं जो वह सोचे लेकिन उसे करने की क्षमता नहीं रखता हो, स्वयं आप भी दुनिया का प्रत्येक कार्य कर सकते हैं जो दुनिया में अब तक किसी इंसा ने किया है। अब प्रश्न उठता है, कैसे? किस तरह से? तो इसके लिए आपको मैं बताना चाहता हूँ, जरूरत है तो सिर्फ एक अच्छी आदत अपनाने की और उस आदत का नाम है – Be Proactive.

अगर आप कुछ इस तरह का अच्छा और नया कार्य करने के बारे में सोच रहे हैं जिसे अब तक किसी भी ने नहीं किया है तो विश्वाश करिये वह कार्य आप भी कर सकते हैं लेकिन बशर्त आपको इसके लिए अपने आप पर विश्वास करते हुए Proactive Person बनना होगा।

इसके बाद –

आप वो सब काम कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं जो आपने करने का सोचा है।

आप हर वो चीज प्राप्त कर सकते हैं जिसके प्राप्त करने के बारे में आपने सोचा है।

और यह सब हो सकता है सिर्फ और सर्फ आपके Proactive Person बनने से।

अब यहाँ पर कहे गए इन सब बातों को पढ़ कर आपके मन में सिर्फ और सिर्फ एक ही प्रश्न होगा कि यह Proactive है क्या चीज ?(What is Proactive),क्या है Proactive Person बनना?( What is it to be a proactive person) और मैं कैसे Proactive Person बन सकता हूँ ?(How can I become proactive person)तो चलिए अब हम सब चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं कि क्या होता है प्रोएक्टिव होने का मतलब?

प्रोएक्टिव आदत क्या होती है ? What is meaning of Proactive habit

एक Proactive Person वह है? जो अपने Life की और लाइफ में होने वाले हर चीज और उसके परिणाम के बारे में जिम्मेदारी स्वयं लेता है।proactive पर्सन कभी भी किसी भी चीज के लिए किसी दूसरे को दोष (Blame) नहीं करता है। जब कभी भी वह किसी काम के लिए Decision लेता है तो स्वयं निर्णय लेता है और फिर सही कार्यवाही भी करता है और वो भी बिना की से प्रभावित हुए।

दुनिया में ऐसा कोई भी कार्य या घटना जो उसके Control में नहीं है तो वह उसके लिए ज्यादा सोचता नहीं है और सकारात्मक सोच Positive Thinking के साथ अपने कार्य को करने में लगा रहता है। अगर ऊपर बताये गए कुछ आदतें आपके अंदर है तो आप एक Proactive Person हैं।

दोस्तों यह आपका इस Article को पढ़ना यह बताता है कि आप भी एक प्रोएक्टिव पर्सन बनना चाहते हैं और प्रोएक्टिव पर्सन के आदतों (Habits of Proactive Person) को अपनाना चाहते हैं, अपने जीवन की जिम्मेदारी स्वयं लेना चाहते हैं।

दोस्तों चलिए इसके बारे में और अधिक जानकारी पढ़ते हैं। इसे समझाने के लिए मैं एक Example देकर समझाता हूँ।

एक विनय नाम का लड़का है और विनय एक अच्छी कंपनी में काम करता है। विनय को उसके बॉस ने एक प्रोजेक्ट दिया और कहा कि इस प्रोजेक्ट को वह तीन ही दिन में पूरा करके दे। अगर विनय इस प्रोजेक्ट को तीन ही दिन में पूरा करता है तो उसे पदोन्नति (Promotion) भी मिलेगा।

विनय बहुत ही मेहनती लड़का है और वह उस प्रोजेक्ट को तीन ही दिन में पूरा करने के लिए सकारात्मक सोच के साथ लग जाता है। लेकिन विनय जिस जगह पर काम कर रहा है वहां पर उसके साथ और भी सहयोगी बैठे रहते हैं जो बहुत अधिक बात करते रहते हैं। तीन दिन तक विनय उस प्रोजेक्ट को करने के लिए म्हणत करता है लेकिन वह प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर सका।

जब तीसरे दिन विनय को बॉस अपने पास ऑफिस में बुलाकर प्रोजेक्ट के पूरा होए के बारे में पूछतें हैं तो विनय ने कहा वह उसे पूरा नहीं कर पाया उसके सहयोगी बहुत अधिक बात करते हैं जिससे उसे Disturbance हो रहा था। विनय अपने सहयोगियों के कारण से वह प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर पाया।

अब आप सोच रहें होंगे कि क्या सच में विनय Proactive Person है? जब तीसरे दिन विनय को बॉस अपने पास ऑफिस में बुलाकर प्रोजेक्ट के पूरा होए के बारे में पूछतें हैं तो विनय ने कहा वह उसे पूरा नहीं कर पाया उसके सहयोगी बहुत अधिक बात करते हैं जिससे उसे Disturbance हो रहा था। विनय अपने सहयोगियों के कारण से वह प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर पाया। अब आप सोच रहें होंगे कि क्या सच में विनय Proactive Person है?

प्रोएक्टिव पर्सन के कुछ आदतों के बारे में आप लोगों ने पहले ही पढ़ लिया है इससे आप सभी को यह समझ में आ गया होगा कि विनय प्रोएक्टिव पर्सन नहीं है बल्कि एक प्रतिक्रियाशील व्यक्ति  (Reactive Person) है, जो उसे दिए गए काम कि जिम्मेदारी खुद ना लेकर दूसरों को दोष दे रहा है है।

विनय बोस द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट को करने की योग्यता रखता था लेकिन वह प्रोएक्टिव ना होने के कारण प्रोजेक्ट को पूरा करने में असफल हो गया और साथ ही उसका प्रमोशन भी रुक गया।

अब आप सोचिये कि यदि विनय प्रोएक्टिव होता तो क्या होता ?

सबसे पहली चीज अगर राहुल प्रोएक्टिव होता तो वह उस रूम में अपने प्रोजेक्ट वर्क करता ही नहीं। खुद जिम्मेदारी लिया है तो वह किसी ऐसे दूसरे रूम में बैठ कर काम करता जहाँ उसे डिस्टर्बेंस नहीं होता।

अगर ऐसा रूम नहीं होता तो वह उसे अपने घर पर करता लेकिन अपने काम को पूरा जरूर करता।

अगर वह सही समय में सही निर्णय लेता तो वह उस प्रोजेक्ट को पूरा भी करता और अपने बॉस के सामने अच्छी इमेज बनती और उसका प्रमोशन भी होता।

विनय कि इस छोटी सी कहानी से आप अच्छी तरह से ये समझ गए होंगे कि जब लोग किसी कार्य में असफल हो जाते हैं तो कैसे दूसरों को दोष देते हैं लेकिन खुद के ऊपर कोई Responsibility नहीं लेते।

अब बात करते हैं आपकी, यदि आप भी ऐसा ही कुछ करते हैं तो उसे बदलिए और अपने जीवन में सफल होने कि जिम्मेदारी खुद लीजिये (Take the responsibility to succeed in your life) और आज से ही अपने जीवन में कुछ अच्छा करने की शुरुवात करो।

एक बात हमेशा ध्यम में रखिये कि कोई भी व्यक्ति जीवन में सफल तभी हो सकता है जब वह अपने जीवन में Proactive Habits अपना लेता है। इसके लिए आपको यहाँ बताये गए सभी बातों को अपने व्यव्हार में लाना चाहिए –

क्या-क्या होते हैं प्रोएक्टिव व्यक्ति के माइंडसेट? Mindset of Proactive Person

  1. यदि किसी कार्य में आपको असफलता मिलती है तो इसके लिए आपको किसी दूसरे को दोष नहीं देना चाहिए।
  2. आपको अपने लाइफ के हर कार्य और उसके परिणाम कि खुद ही जिमेदारी लेनी चाहिए।
  3. आपको कभी भी ये बात नहीं सोचनी चाहिए कि कोई अच्छा अवसर आपके बाद खुद चलकर आएगा, बल्कि आपको खुद ही अच्छे अवसर कि खोज करनी चाहिए।
  4. जिस कार्य को आप निश्चित ही कर सकते हो उसे आपको जरूर करनी चाहिए और जी कार्य या घटना पर आपका कण्ट्रोल नहीं है उसके बारे में सोचना नहीं चाहिए।
  5. आपको कभी भी ये नहीं सोचना चाहिए कि सही और अच्छा समय आने पर ही वो कार्य करूँगा, बल्कि आपको जिम्मेदारी लेते हुए खुद ही शुरुवात करनी चाइये भले समय अच्छा ना हो।
  6. आपको केवल उन्ही कार्यों में ध्यान लगाना चाहिए जिसे आप कर सकते हैं या बदल सकते हैं।
  7. आपको उस चीजों या घटनाओ से बिलकुल भी विचलित नहीं होना चाहिए जो आपके किसी व्यक्ति के कण्ट्रोल में नहीं है जैसे मौसम का बदलना।

अब आप सोच रहे होंगे कि अब आपको करना क्या है?

जीवन में प्रोएक्टिव व्यक्ति कैसे बने? How to be a Proactive person in life

दोस्तों अब तक आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि प्रोएक्टिव पर्सन में क्या-क्या आदतें होनी चाहिए और प्रोएक्टिव पर्सन कैसे होतें हैं। अब इस भाग में आप जानेंगे कि प्रोएक्टिव (Pro Active) कैसे बनना है और आपको सिर्फ और सिर्फ प्रोएक्टिव बनने के बारे में सोचना है। इसके लिए सबसे आवश्यक चीज यह है कि आपको उन सभी समस्याओं को एक पेपर में लिख लें जिसे आप दूर करना चाहते हैं और साथ में उन कार्यों को भी जिसे आप पूरा करना चाहते हैं।

इसके बाद इन दोनों चीज समस्याओं और कार्यों को दो भागों में बाँट लेना चाहिए।

अब यहाँ जैसा कि बताया गया है पहले पार्ट में वह समस्या जिसे आप दूर करना चाहते हैं और वह कार्य जो आप करना चाहते हैं उसे लिखे, मतलब यहाँ उन्ही समस्या और कार्यो कि जानकारी लिखे जिसे आप कर सकते हैं जिस पर आपका कण्ट्रोल हो।

फिर दूसरे पार्ट में वह समस्या लिखे जिन पर आपका काबू नहीं है और वह कार्य जिन्हे आप कण्ट्रोल कर ही नहीं सकते हैं।

इन दोनों भागों में अपनी समस्याओं और कार्यो को बाँटने के बाद अब आपको दूसरे पार्ट को भूल जाना है, मतलब इसके बारे में अभी आपको कुछ भी सोचने की जरूरत नहीं है। आपका सिर्फ और सिर्फ एक काम होना चाहिए पहले पार्ट में लिखे हुए समस्याओं और कार्यों के बारे में सोचना और उन पर Focus करना।

अब पहले पार्ट के बारे में ही आपको सोचना है तो एक-एक करके लिखे पहले पार्ट के सभी समस्याओं का समाधान Solution खोजना उस पर पूरी Mindset करते हुए उसकी Resonsbility उठाते हुए उसे दूर करते जाना। और लिखे गए कार्यों के बारे में एक योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए उसे Time Management के साथ जिम्मेदार होकर पूरा करना।

दोस्तों इसके लिए तो सबसे पहले आपको अपने आप पर भरोसा Trust Yourself होना चाहिए तभी आप जब ऐसा करते हैं तो आपको Problems & Works दोनों पूरे होंगे।

इसके साथ ही आप ये बात भी गौर करेंगे कि इस तरह से कार्य करने से आपको एक Positive Result देखने को मिलेगा। आप यह चीज खुद महसूस करेंगे कि आपकी वह सभी समस्याएं काम हो रही है जिन पर आपका खुद का कण्ट्रोल नहीं था और वह कार्य भी पूरा हो रहा है जिस पर आपको फोकस करना ही नहीं था।

और अंत में इन सबका परिणाम आपको आपकी सफलता के रूप में शत-प्रतिशत 100% प्राप्त होगा।

तो दोस्तों देर किस बात कि किस चीज का इंतजार कर रहे हैं आप, आज और अभी से यह निश्चय कर लीजिये कि आप एक Proactive Person बनेंगे…!!!

दोस्तों आप सभी को यह How to be a Proactive Person in life in Hindi कैसा लगा? अगर यह Proactive habits से रिलेटेड आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो आप इस Proactive habits Article को Share कर सकते हैं और नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं या हमें मेल करके कोई जानकारी या सुझाव हो तो दे सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आपके पास हिंदी में कोई या कोई जानकारी हो जिसे हम अपने ब्लॉग में सजह कर सकते हैं तो हमे मेल करके दे सकते हैं और साथ में अपना फोटो भी भेजें ताकि उसे हम आपके नाम और फोटो के साथ Publish कर सकें।

Nice1-Story

I'm Yogendra Kumar. I have started writing since July, 2020. I like blogging, sharing and writing about the positivity of the world. You can find here Best Motivational Quotes, Success Story, Inspirational Quotes, Biography, Life Inspiring Quotes, Ethics Story, Life Changing Quotes, Motivational Story,Positive Thinking Quotes, Inspirational Story, Success Mantra, Self Development Quotes, Dharma, Home Cure Tips.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.