
स्टूडेंट के लिए तीन बेस्ट स्टडी टिप्स
दोस्तों आज के समय में पढाई में Competition बहुत बढ़ गया है और अधिकतर स्टूडेंट के मन में यही बात रही है कि स्टडी कैसे करें? Exam चाहे CBSE Board का हो या किसी भी State Board का, चाहे Civil Services का हो या कोई और कम्पटीशन, हर स्टूडेंट आज कम्पटीशन करने में लगा है। आज बढ़ते कम्पटीशन के वजह से हर स्टूडेंट के लिए Best Study Tips को जानना और उसे अपनाना जरुरी है ताकि वे अपने एग्जाम में सफल हो सके और लक्ष्य को प्राप्त कर सके। अगर आप एक स्टूडेंट है और सबसे आगे निकलना चाहते हैं टॉप करना चाहते हैं तो अब अब आपके खुश होने का समय आ गया है क्यूंकि यह लेख आप ही के लिए है। आपके लिए ही यहाँ हम बताने जा रहे हैं कुछ Best Study Tips जो आपको कम्पटीशन करने में बहुत मदद करेगी।
स्टूडेंट को पढाई करने में समस्या तो तब आती है जब उसे अच्छे नंबर लाना जरुरी हो जाता है और उसका मन पढाई भी लगता नहीं है। उन्हें यह पता नहीं होता है कि स्टडी कैसे करें?(How To Study)? और ऐसे समय में स्टूडेंट को सही मार्गदर्शन, सही Study Motivation और पढाई के लिए सही टिप्स न मिले तो स्टूडेंट का एग्जाम में असफल होना निश्चित हो जाता है।
लेकिन अब आप निश्चिन्त हो जाइये, आपको परेशानं होने की अब कोई आवश्यकता नहीं है क्यूंकि यहाँ आप सबको वो सब Study Tips मिल जायेंगे वो भी हिंदी में जो आपके अंदर पढाई की इच्छा को बढ़ा देंगे, आपको आसानी से पढ़ने में मदद मिलेगी और आप सामबे समय तक आप स्टडी भी कर पाएंगे। दोस्तों तो चलिए मैं आप सबको बताने जा रहा हूँ अच्छे नंबर लेन के लिए कुछ टिप्स क्या है? और स्टडी करने के बेहतर टिप्स क्या है? और कैसे स्टडी करें? ये सब आप इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं।
पढाई करने के लिए टिप्स…! Best Study Tips In Hindi For Student
दोस्तों मैं यहाँ आप सभी को स्टडी में तीन सबसे Best Tips For Study बताने जा रहा हूँ जिन्हे आप सभी स्टूडेंट अपना कर किसी भी एग्जाम में सफल हो सकते हैं। शुरू करने से पहले आप सभी से ये कहना चाहता हूँ कि इसे ध्यान से पढ़ें ताकि आप सभी को इसका फायदा हो सके, इसे आप सभी Daily Life Routine बना लें –
पहला टिप्स पोमोडोरो तकनीक (1st Pomodoro Technique For Study For Students)
अगर आप लम्बे समय तक पढाई नहीं कर सकते या आपका पढाई में मन लगता ही नहीं या आप पढाई करते-करते थक जाते हैं तो यह Pomodoro Technique आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। पोमोडोरो तकनीक एक Time Management Technique (TMT) है जिसमे कार्य को छोटे-छोटे भाग में बाँट दिया जाता है। इस तकनीक में समय को 25-25 मिनट के छोटे-छोटे अंतराल में बाँट दिया जाता है और हर 25 मिनट के बाद 5 मिनट का विराम लिया जाता है। आइये अब हम पोमोडोरो को एक Example लेकर समझते हैं।
क्या है पोमोडोरो तकनीक?
एक स्टूडेंट का कोई लक्ष्य है या फिर वो पढाई आप बिना थके, बिना रुके और सफलतापूर्वक पूरा करना चाहते है तो स्टूडेंट अपने पढाई के समय को 25-25 मिनट के अंतराल में बाँट लेगा। इसके लिए वह 25 मिनट तक पढाई करता है फिर 5 मिनट का विराम ले लेता है। 5 मिनट के बाद फिर 25 मिनट का पढाई करता है और उसके बाद फिर 5 मिनट आराम करता है।
एक पोमोडोरो 25 मिनट के समय को कहा जाता है। इस तरह वो स्टूडेंट 4 पोमोडोरो को पूरा करता है। 4 पोमोडोरो को पूरा करने के बाद वो स्टूडेंट एक लम्बा विराम करीब 15-30 मिनट का लेता है। और फिर लम्बे विराम के बाद फिर से पोमोडोरो शुरू करता है। जब स्टूडेंट 15-20 मिनट का विराम लेता है तो वह कुछ समय टहल लेता है, कुछ और तरीके से माइंड फ्रेश कर करता है। आज कर तकनीक का समय ही इसलिए आप इस तकनीक के बारे में मोबाइल पर उपलब्ध मोबाइल एप्प डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।
आप सभी स्टूडेंट को इस तकनीक को करते समय यह ध्यान रखना है कि आपको किसी प्रकार का डिस्टर्बेंस न हो। इसलिए आप स्टूडेंट अपने मोबाइल को साइलेंट करके शांत जगह में बैठ कर पढाई करते समय इस तकनीक का उपयोग करें।
पोमोडोरो तकनीक के फायदे:-
- पोमोडोरो तकनीक में 25 मिनट में किसी भी का दिमाग इधर-उधर भटकता नहीं है और इस तरह आकपा दिमाग आसानी से पुरे ध्यान से पढाई कर सकते हैं।
- इस तकनीक में आपको 25 मिनट पुरे ध्यान से पढ़ना रहता है फिर 5 मिनट का विराम रहता है तो इस तरह से आपका माइंड फ्रेश भी रहता है।
- इस तकनीक में आपको सर 25 मिनट ही तो पढ़ना रहता है फिर ब्रेक, इससे आपके दिमाग में ये सेट हो जाता है कि सिर्फ 25 मिनट ही तो पढ़ने हैं इससे आपका दिमाग अच्छे और पुरे ध्यान से पढाई में लगता है।
- इस तकनीक में आपको बीच-बीच में माइंड रिफ्रेशमेंट के लिए समय मिलता है इससे आपके पढ़ने कि क्षमता में वृद्धि होती है और आपको पढाई के दूर भागने कि आदत से मुक्ति मिल जाती है।
दूसरा टिप्स टीचिंग तकनीक (2nd Pomodoro Technique For Study For Students)
इस तकनीक को टीचिंग तकनीक (The Teaching technique) कहा जाता है। इस तकनीक से आप लम्बे समय तक पढ़े (Learn) हुए विषय (Topic) को अच्छे से और लम्बे समय तक याद रख सकते हैं।
क्या है टीचिंग तकनीक?
दोस्तों आप सोच रहें होंगे कि स्टूडेंट बनकर तो पढाई करना नहीं होता है और आप यहाँ पर एक टीचर बनकर पढाई करने की बात कह रहे हो। तो आपको बताना चाहते हैं जी हाँ सच यही है कि यह तरीका आपको अपने एग्जाम में अच्छे नंबर लाने में बहुत मदद करेगा। इस तकनीक में आप एक टीचर बन जाइये और अपने पोमोडोरो तकनीक का प्रयोग करके बाकि स्टूडेंट को भी पढ़ा सकते हैं और उसे आप अच्छे से अपने किसी दोस्त को भी समझा सकते हैं जिससे वह भी इस तकनीक को अपना कर एग्जाम में अच्छे नंबर लेकर आगे बढ़ सकते हैं।
अगर आपको कोई दोस्त न मिले तो आप किसी को अपना Learn किया हुआ टॉपिक भी समझा सकते हैं और इससे आपके दोस्त को भी समझने में आसानी होगी। यदि आपको कोई भी दोस्त नहीं मिलता तो आप अपने घर में एक शीशे के सामने बैठ जाइये और शीशे में अपनी इमेज को एक व्यक्ति मानकर उसे पढ़ाने की कोशिश कीजिये इससे आपका Revision भी होगा और साथ ही साथ आपको किसी टॉपिक को याद करने में परेशानी भी नहीं होगी।
टीचिंग तकनीक के फायदे:-
- इस तकनीक की सबसे बड़ी बात यह है कि इससे आपको यह पता चल जाता है कि आपका पढ़ा हुआ, आपका याद किया हुआ टॉपिक आपको सही से याद हुआ है कि नहीं।
- इस तकनीक से आपका Revision बहुत अच्छी तरह से होता है।
- इस टॉपिक से आप अपने आपको ही बोल-बोल कर पढ़ाते हैं तो आपको अपना पढ़ा हुआ टॉपिक आपके दिमाग में अच्छी तरह से बैठ जाता है और ये टॉपिक आपको लम्बे समय तक यार भी रहता है।
- इस तकनीक में आप जब टीचिंग कर रहे होते हैं तो सामने वाले को टॉपिक भी अच्छे से समझ आता है क्यूंकि यह टॉपिक आपको खुद को बहुत अच्छे से याद और समझ आ जाये रहता है और यदि आपके पढाई में कोई कमी रह भी जाती है तो आपको पता चल जाती है और इसे फिर आप सही भी कर सकते हैं।
तीसरा खुद का नोट्स बनाओ (3rd Makes Self Study Notes For Yourself)
किसी भी एग्जाम में यह तकनीक आपके लिए सबसे फायदेमंद साबित हो सकती है। इस तकनीक से आपको पढाई करने में बहुत अधिक समय लगता है लेकिन यकीं मानिये आप अपने एग्जाम के समय इससे बहुत ज्यादा फायदा ले सकते हैं।
खुद का नोट्स कैसे बनाये?
इस तकनीक में आपको खुद उन सभी टॉपिक्स का खुद से नोट्स बनाना रहता है जो आपके एग्जाम के सिलेबस में है। आप इसके लिए किसी टॉपिक का खुद अच्छे से स्टडी करते हैं और फिर अपने हिसाब से उसे शार्ट करके नोट्स बनाते हैं। इस तकनीक में आपको फायदा इसलिए ज्यादा होता है क्यूंकि अपने स्टडी नोट्स आप खुद अपने समझ के अनुसार बनाते हैं और इसके बाद आप जब किसी भी टॉपिक का रिवीजन करते हैं तो आपको बहुत काम समय लगता है। इस तकनीक में जब आप सेल्फ नोट्स बना रहे होते हैं तो आपका दिमाग सिर्फ समझे हुए टॉपिक्स के अनुसार नोट्स लिखने में ही आपका ध्यान केंद्रित रहता है और आपके राइटिंग में एक फ्लो आ जाता है जिससे आप एग्जाम में उस टॉपिक के बारे में अच्छे से लिख कर अच्छा नंबर भी लातें हैं। आपक शार्ट नोट्स इस तरह से बनाते हैं कि आपको उस शार्ट नोट्स पढ़ने के बाद उस टॉपिक के बारे में पूरा विवरण (Full Explanation) कर सकते हैं।
यह एक लोकप्रिय तकनीक है जिसमे किसी भी बड़े कॉम्पिटिशन की तैयारी करने वाले सभी स्टूडेंट अपना Self Study Short Notes जरूर बनाते हैं।
सेल्फ स्टडी शार्ट नोट्स तकनीक के फायदे:-
- इस तकनीक से आप किसी भी टॉपिक का कम शब्दों में बहुत अच्छा नोट्स बना सकते हैं जो आपके के लिए कम समय में रिवीजन में सहायक होता है।
- इस तकनीक में आपको ज्यादा पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती और आप शार्ट में भी फुल डिटेल पढ़ लेते हैं।
- इस तकनीक से जो आप शार्ट स्टडी नोट्स बनाते हैं तो रिवीजन के समय कम समय में ही आप अधिक टॉपिक कवर कर सकते हैं और अपना समय भी बचा सकते हैं।
- इस आप अधिक अच्छे से किसी भी टॉपिक को समझ सकते हैं और एग्जाम के समय आपका Confidence भी बना रहता है।
दोस्तों यहाँ बताया गया आपको कैसा लगा? इसकी जानकारी आप कमेंट करके जरूर दें। यदि यह Study Techniques आपको अच्छा लगा तो इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें जिससे दूसरों भी इसका फायदा मिल सके।
You are brilliant, keep it up
thank You Felicity.